CG.NEWS: थाना।भाटापारा पुलिस।समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर जुआ खेलने वाले 11 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
● समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी
● आरोपी जुआरियों को सुशील थरानी के मकान अंदर आदर्श नगर भाटापारा में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
● आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹49,970, मोबाइल 09 नग एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
● पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से नकदी एवं मोबाइल सहित कुल ₹1,07,470 कीमत मूल्य का सामान एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
आरोपी जुआरियों के नाम
- सुशील थरानी उम्र 48 साल निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- मोहित शोभवानी उम्र 21 साल निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- अमन दवानी उम्र 26 साल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- दीपक उर्फ दीपू शोभवानी उम्र 28 वर्ष निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- राजा ठाकुर उर्फ योगेश उम्र 28 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- इंदर शोभवानी उम्र 27 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- रवि वाधवानी उम्र 32 वर्ष निवासी आदर्श नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- धनराज हबलानी उम्र 52 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- सौरभ तलरेजा उम्र 27 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- अनिल दवानी उम्र 56 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- जितेंद्र देवांगन उम्र 50 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
