रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम मंगलवार को हुई बारिश के बाद मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार तड़के जमकर बारिश हुई। बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Update : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुख्यतः रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
राजधानी में रुक-रूककर होगी बारिश
CG Weather Update: मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश की राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकले।