रायपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। शुक्रवार रात से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार की रात से ही तेज बारिश हो रहो है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश
Chhattisgarh Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश होगी और इसी के चलते मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जताई बिजली गिरने की संभावना
Chhattisgarh.Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभवना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।