CG Weather Update:मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली ही। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है। मानसून को लेकर मौसम विभाग का बड़ा बयान अपडेट सामने आया अहइ। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather Update : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिनों तक रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। इसके साथ ही रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की ज्यादा संभावना जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

CG Weather Update : इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, वो बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले और अगर बारिश में कहीं फंसते हैं तो पेड़ के नीचे खड़े न हो। मौसम विभाग ने कहा है कि, बारिश के दौरान बचने के लिए सुरक्षित जगह पर रुके।