गुजरात के वडोदरा में सड़क पर घूमता दिखा मगरमच्छ..रात के अंधेरे में नदी से निकलकर सड़क पर टहलने निकला मगरमच्छ.सड़क पर अफरा-तफरी.video

वडोदरा शहर में एक बार फिर अजीब नज़ारा देखने को मिला. बीती रात फतेहगंज इलाके में नरहरि अस्पताल के पास एक मगरमच्छ अचानक व्यस्त सड़क पर आ गया. रात करीब 12 बजे यह मगरमच्छ सड़क पर ऐसे टहल रहा था जैसे कोई पालतू कुत्ता घूम रहा हो. उसे देखकर लोग हैरान रह गए और वाहनों की आवाजाही भी थम गई.

भीड़ जमा हुई, मोबाइल कैमरे हुए ऑन
जिसने भी मगरमच्छ को चलते देखा, वहीं रुक गया. देखते ही देखते सड़क पर भीड़ लग गई. कई लोगों ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सब लोग इस नज़ारे को देखकर हैरान थे कि शहर की सड़कों पर इस तरह खुलेआम मगरमच्छ कैसे घूम सकता है.

लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम थोड़ी ही देर में मौके पर पहुँच गई. उन्होंने मगरमच्छ को सावधानी से पकड़ा और रेस्क्यू किया. टीम ने उसे बिना किसी नुकसान के सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया.

विश्वामित्री नदी से आ रहे हैं मगरमच्छ
ऐसा माना जा रहा है कि यह मगरमच्छ पास की विश्वामित्री नदी से आया होगा. इस नदी में मगरमच्छ पहले से ही पाए जाते हैं और हर साल बारिश के मौसम में ये शहर की गलियों और घरों तक पहुँच जाते हैं.

ये पहली बार नहीं हुआ है. हर साल मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण मगरमच्छ शहर में घुस आते हैं. कई बार तो लोग अपने घरों के आँगन में मगरमच्छ देख चुके हैं. इसके साथ ही ज़हरीले साँपों का डर भी बना रहता है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है.