कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और देशभर से भोले के भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर जा रहे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं सनातन संस्कृति की झलक दिख रही है तो कहीं देशभक्ति का भाव नजर आ रहा है.
हरिद्वार से निकली एक खास कांवड़ यात्रा इन दिनों चर्चा में है. सहारनपुर के सांब सदाशिव ग्रुप की 25 लोगों की टोली ने 101 फीट का तिरंगा लेकर हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू की है. ये तिरंगा कांवड़ पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की गई है.
कांवड़िए रवि का कहना है कि यह उनकी पहली कांवड़ यात्रा है और यह पूरी तरह देशभक्ति को समर्पित है. उन्होंने कहा कि पहले पुलवामा अटैक हुआ और फिर हाल ही में पहलगाम में निर्दोषों की जान गई. यह कांवड़ यात्रा हमारे सैनिकों को समर्पित है. हम युवाओं से अपील करते हैं कि सबसे पहले देश और तिरंगे को सम्मान दें, नशे से दूर रहें और समाज से जुड़ें.
कांवड़ यात्रा सैनिकों को समर्पित
वहीं यूपी के रहने वाले सुनील कुमार का कहना है कि इस यात्रा का मकसद देश और हिंदू धर्म के प्रति प्रेम और जागरूकता फैलाना है. वो कहते हैं कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन असली कांवड़िया प्रेम से चलता है. साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा में खर्च कितना हुआ यह बाबा महादेव ही जानते हैं, लेकिन सभी ने मिलकर इसे पूरा किया और भोले बाबा ने आशीर्वाद दिया.