MP:गले में जहरीला नाग डालकर स्टंट कर रहा था सर्प मित्र दीपक.. देखते ही देखते जान चली गई..video

मध्य प्रदेश क़े गुना जिले में साँप क़े साथ स्टंट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। JP कॉलेज में कार्यरत दीपक महावर को शौक था की वह साँप पकड़ता और वीडियो बनाता?
गत दिवस उसने एक कोबरा सांप पकड़ा था, जिसे कांच के एक बर्तन में बंद करके रखा गया था.. दीपक इसे सावन महीने की शोभायात्रा में प्रदर्शनी के लिए रखना चाहते थे। कल जब वह अपने बच्चों के स्कूल जा रहे थे, तब सांप को अपने गले में माला की तरह लटका लिया था। सांप के साथ बाइक चलाते देखकर रास्ते में कुछ लोगों ने दीपक को रोका और उनके साथ फोटो-वीडियो बनाए। वीडियो बनाए जाने के दौरान वह सांप के साथ खेलने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने सांप को किस करने की कोशिश की लेकिन तभी सांप ने उन्हें डस लिया। इसकी वीडियो वायरल हो रही है।