दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी सब इंस्पैक्टर को गिरफ़्तार किया है

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों को टारगेट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की वर्दी में फोटो, यहां तक की दिल्ली पुलिस के एक प्रोग्राम में पहुंचकर हाथ में हथियार के साथ फोटो लगाकर खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताता था। इस मामले में आईजीआई थाने की पुलिस ने 23 साल के साहिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जो अलवर राजस्थान का रहने वाला है।

साहिल ने कैसे किया फर्जीवाड़ा?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, साहिल खुद को दिल्ली पुलिस का ऑफिसर बताकर दिल्ली पुलिस में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों और दूसरी महिलाओ को टारगेट किया करता था। वह फेक प्रोफ़ाइल, दिल्ली पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल करके लड़कियों से दोस्ती करने की कोशिश करता था। साहिल ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के नाम से फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर सोशल मीडिया पर अलग अलग आईडी बनाई हुई थी। इसके पास से फर्जी आईकार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी, फर्जी अपॉइंटमेंट लैटर, स्टैम्प मार्क्स, दिल्ली पुलिस की स्टैम्प लगे हुए कागजात बरामद किए गए हैं।

कैसे पकड़ा गया साहिल?

7 जुलाई को साहिल को सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सफेद रंग की टीशर्ट जिसपर दिल्ली पुलिस का लोगो बना हुआ था उस में देखा। शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो पता लगा वो दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनकर लड़कियों से दोस्ती करता था। यहां तक की दिल्ली पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों को भी फेक प्रोफ़ाइल के जरिए टारगेट करने की कोशिश करता था। वह एयरपोर्ट पर भी अपनी एक महिला मित्र से मिलने आया था जिसको उसने अपनी पहचान दिल्ली पुलिस की बताई थी।

आरोपी ने क्या खुलासा किया?

दिल्ली पुलिस की एक महिला स्टाफ ने भी पुलिस को बताया कि साहिल ने खुद को 2024 बैच का सब इंस्पेक्टर बताकर सोशल मीडिया के जरिए महिला पुलिसकर्मी से दोस्ती करने की कोशिश की थी। साहिल ने पूछताछ में बताया उसने कई एग्जाम दिए थे पर नौकरी नही लगी इसके बाद उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिला पुलिसकर्मियों को टारगेट करना शुरू किया।