बारिश के मौसम में छत्तीसगढ़ में साँप बहुत आम है।रायगढ़ जिले के ननसिया गांव में

रायगढ़ जिले के ननसिया गांव में लकड़ियों के नीचे अजगर होने की सूचना एनीमल रेस्क्यू टीम के धर्मेंद्र साहू को मिली, उनकी टीम ने मौके पर जाकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।

वहाँ पर उसके 21 अंडे भी थे, उन्हें भी सकुशल बाहर निकाला और बल्ब की रोशनी में पखवाड़े भर रखकर कृत्रिम गर्मी प्रदान की। सुरक्षित माहौल में अंडे से 21 अजगर के बच्चे बाहर निकल आए। 3-4 दिन तक सुरक्षित रखने के बाद अब इन नन्हे अजगरों को रेस्क्यू टीम ने जंगल ले जाकर छोड़ा है।

IndianRockPython के नाम से जाना जाता है ये भारतीय अजगर। अगली बार आपके गाँव घर में दिखे तो मारिये मत सुरक्षित स्थान में छोड़ दें।
गाँव में भी साँप पकड़ने वाले एक्सपर्ट मिल ही जाते हैं।