थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत स्थित व्यास तालाब बीरगांव के पास मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया तीनो आरोपियों को रंगे हाथ
# गांजा तस्करों के गिरफ्तारी हेतु थाना खमतराई टीम द्वारा लगातार की जा रही थी निगरानी
# फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर END TO एन्ड की गई है कार्यवाही
# आरोपी संतोष कुमार पडाल द्वारा उड़िसा से गांजा लाकर आरोपी सुफियान खान के माध्यम से भनपुरी को केन्द्र बनाकर पूरे भारत में करते थे सप्लाई।
# आरोपीगण मूलतः उडिसा, महाराष्ट्र, बिहार के है निवासी।
रायपुर– पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत स्थित व्यास तालाब बीरगांव, रायपुर के पास 03 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ गांजा रखा है जिसे तस्करी करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस शहर, नगर पुलिस अधीक्षक उरला तथा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिसपर थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुये संदेहियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। संदेहियों के पास रखे 02 काले रंग के पिठ्दू बैंग एवं प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम कमशः 01. संतोष कुमार निवासी उमरपोर्ट थाना नवरंगपुर (उडिसा), 02. महेश श्याम राव कामडे निवासी कवडगांव थाना आस्टी जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र), 03. सुफियान खान निवासी बथाना पोष्ट अमनौर थाना मडौरा जिला छपरा (बिहार) हाल बंजारी नगर मदरसा के पास रावांभाठा का होना बताये। उक्त आरोपियो से उनके पास रखे मादक पदार्थ गांजा के संबधं में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया किन्तु आरोपियो द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर आरोपी 01. संतोष कुमार से कुल तीन पैकेट में रखे कुल 10.050 किलो गाम गांजा एवं 01 नग मोबाईल फोन 02. महेश श्याम राय कामड़े से तीन पैकेट में 09.120 किलो गाम गांजा एंव 01 नग मोबाईल फोन 03. सुफियान खान से तीन पैकेट में 06.320 किलो गाम गांजा एवं 01 नग मोबाईल फोल कुल जुमला किमती 2,76,500रू जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध कमांक 724/25 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियो के विधिवत् कार्यवाही किया गया।
आरोपियो से पूछताछ करने पर अन्य राज्यो में भी गांजा की तस्करी करने का लिंक मिला जिसके संबध में विवेचना की जा रही है
नाम गिरफ्तार आरोपी
01. संतोष कुमार पडाल पिता बाला राजू पढाल उम्र 35 वर्ष निवासी उमरपोर्ट थाना उमरपोर्ट जिला नवरंगपुर (उडिसा)l
02. महेश श्याम राव कामडे पिता श्याम राय सम्भाजी राव कामडे उम्र 34 वर्ष निवासी कवडगांव थाना आस्टी जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र)l
03. सुफियान खान पिता जेनुउद्दीन खान उम्र 23 वर्ष निवासी बथाना पोष्ट अमनौर थाना मडौरा जिला छपरा (बिहार) हाल-बंजारी नगर मदरसा के पास रावांभाठा थाना खमतराई रायपुरl
कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, उपनिरीक्षक फागु लाल भोई, सउनि, गजानंद वर्मा, रेखलाल भारती, रमेश यादव, आरक्षक सुमीत वर्मा, प्रदीप यादव, जगजीत सिंह, दीपक मिश्रा, निहाली साहू ताराचंद दीवान तथा भरत रात्रे थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।