CG jashpur police:कट्टे की नोक पर लूट करने में 07 साल का सजा काट चूका आरोपी अरूण नायडू गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया,

जशपुर पुलिस ने दिनांक 02 जुलाई 2025 को अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। कट्टे की नोक पर लूट के मामले में 7 साल की सजा काट चुके एक शातिर अपराधी अरुण नायडू को 5 किलो 93 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओडिशा से बोलेरो वाहन में गांजा लेकर जशपुरनगर आ रहा था, जब वह दमेरा घाट पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गांजा तस्करी में रंगे हाथ पकड़ा गया
पुलिस मुख्यालय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरुण कुमार नायडू अपनी बोलेरो वाहन (CG 13 U 1260) से ओडिशा के सबडेगा से गांजा लेकर जशपुरनगर आ रहा है। सूचना मिलते ही, सिटी कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और दमेरा घाट पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने बोलेरो को रोका और तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट से 5 किलो 93 ग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की कीमत ₹75,000 और तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो की कीमत ₹2 लाख बताई गई है। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 178/25 दर्ज कर उसे 01 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है