बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली निवासी संजीव कुमार को पुलिस ने कथित तौर पर झूठे शराब मामले में फंसाकर जेल भेज दिया। वायरल CCTV फुटेज में देखा गया कि पुलिस की गाड़ी से शराब की थैली निकालकर संजीव की बाइक में लटकाई गई।
बताया गया कि संजीव को 21 जून की रात लगभग 9 बजे हिरासत में लिया गया और रात करीब बजे अमरख मोड़ ले जाकर बाइक में शराब का झोला टांग दिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
CCTV सामने आने के बाद DIG तिरहुत चंदन कुमार कुशवाहा ने SSP कोटा किरण कुमार और ग्रामीण SP को तलब कर तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।