अब आजमगढ़ में एक ही परिवार में तीन मौतें, मां-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

लखनऊ के बाद आजमगढ़ में एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घरेलू कलह में एक युवक ने परिवार के चार लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। वारदात में मां-बेटे की मौत हो गई। सात साल की बेटी की हालत गंभीर है। पत्नी पर भी गोली चलाई लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली। वारदात को अंजाम देने वाला युवक वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता है। घटना जहानागंज कस्बे के मुस्तफाबाद में हुई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुस्तफाबाद का रहने वाला नीरज पांडेय (35) वाराणसी में पेट्रोल पंप पर काम करता था। दोपहर वह शराब पीकर घर आया था। कमरे में मां चंद्रलता देवी (55), पत्नी माधुरी, बेटा सार्थक (4), बेटी समृद्धि (7) मौजूद थे। बच्चों ने उससे आईस्क्रीम की डिमांड की। नीरज ने उन्हें आईस्क्रीम लाकर दी। इसके बाद वह कमरे में बैठकर पत्नी और मां से बात करने लगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर नीरज जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पड़ोसियों को लगा कि घरेलू मामला है, किसी का बोलना ठीक नहीं है। इसलिए वे अपने घर में ही रहे। तभी अचानक करीब 3 बजे गोली चलने की तेज आवाज आई।

पत्नी घर से बाहर चिल्लाते हुए निकली। वह बेहद डरी थी। गोली मार दी, गोली मार दी कह रही थी। इसी बीच अंदर से फिर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आस-पड़ोस के लोग घर के अंदर पहुंचे। अंदर देखा तो नीरज और उसकी मां की मौत हो गई थी। बेटा सार्थक और बेटी समृद्धि घायल थी।

जहानागंज पुलिस को फोन करके सूचना दी गई। पड़ोसी बेटे और बेटी को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर भागे। रास्ते में बेटे की भी मौत हो गई। बेटी को आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर एसएसपी हेमराज मीणा और DIG सुनील कुमार सिंह भी पहुंचे।