बाइक पर जा रही थी महिला, पल्लू लटकता रहा… युवक की बात को किया इग्नोर, फिर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रुकेगी- VIDEO

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया और मजेदार देखने को मिल जाता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। मामला एक महिला का है जिसका पल्लू बाइक में अटकता देख युवक उसे टोकता है। लेकिन इसके बाद जो होता है उसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही है। लेकिन उसकी साड़ी का पल्लू बड़ी ही बेपरवाही से बाइक से लटक रहा है। तभी एक युवक नजर आता है और वह महिला को पल्लू संभालने के लिए टोकता है। लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब महिला युवक की बात को हल्के में ले लेती है।

युवक की बात को किया नजरअंदाज फिर…
क्लिप में देखने को मिला कि महिला युवक की बात को एक, दो बार नहीं बल्कि बार-बार नजरअंदाज करती है। और फिर वही होता है जिसका डर था। चलती बाइक के टायर में महिला की साड़ी का पल्लू फंसता है और एक झटके में महिला धड़ाम से सड़क पर गिर जाती है। वीडियो में गिरने की टाइमिंग और युवक की रिएक्शन इतनी परफेक्ट है कि ये पूरा सीन किसी कॉमेडी शो जैसा लगने लगता है