CG.NEWS:अजीत जोगी की प्रतिमा कर रहे थे स्थापित : पुलिस ने अमित जोगी सहित 1173 समर्थकों को किया गिरफ्तार, सभी को लाया गया लाल बंगला अस्थायी जेल…

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में अमित जोगी सहित समर्थकों ने स्व अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की है. इस कड़ी पुलिस प्रशासन ने अमित जोगी सहित समर्थकों को गिरफ्तार किया है.अमित जोगी ने कहा स्व अजीत जोगी की मूर्ति को स्थापित करने न्यायमूर्ति के पास भी जाना पड़े तो जाएंगे. बतादें कि पुलिस प्रशासन ने अमित जोगी सहित समर्थकों को लाल बंगला अस्थायी जेल लाया है. 

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन:

जानकारी के मुताबिक जोगी परिवार ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. स्व.अजीत जोगी जी की प्रतिमा को 25 मई  2025  को उनके गृह ग्राम गौरेला (ज्योतिपुर तिराहा ) से असमाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया था. लेकिन इस इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज सुबह 11 बजे उसी स्थान पर शांति पूर्ण धरने का आयोजन होगा. ये प्रदर्शन धरना जोगी परिवार के द्वारा किया गया. जहां पर डॉ. रेणु जोगी, अमित जोगी सहित कई समर्थक यहां पर मौजूद रहे.

विजय शर्मा के पोस्ट का किया जिक्र:

इस सन्दर्भ में अजीत जोगी प्रतिमा मामले में सोशल मीडिया में अमित जोगी ने एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के 5 साल पहले की पोस्ट का जिक्र किया है, अमित जोगी ने अपनी पोस्ट में ट्विट कर घड़ियाल जैसे शब्दों का उपयोग किया है, और आज मूर्ति विवाद के बाद जोगी समर्थकों ने बड़ा प्रदर्शन किया.