आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर चाय-नास्ता दुकान के आड़ में अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा था ।
आज उक्त दुकान को थाना उरला पुलिस एवं जिला प्रशासन के टीम द्वारा बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटाया गया है।
रायपुर थाना उरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंद्री में एक चाय- नास्ता के दुकान संचालक द्वारा अवैध रूप से गांजा और शराब रख कर बेचने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी युवराज निषाद पिता मैकू निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी बेंद्री थाना उरला के कब्जे से अवैध रूप से 21 पुड़िया (65 ग्राम) गांजा एवं 50 पव्वा अंग्रेजी शराब गोवा रखे पाए जाने से धारा 20( ए )एनडीपीएस एवं 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्ती- गिरफ्तारी की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।