उत्तराखंड के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यम होटल से सेक्स रेकेट पकड़ा। Video

उत्तराखंड के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यम होटल से सेक्स रेकेट पकड़ा। पुलिस ने मेनेजर सचिन के साथ ग्राहक अफ़ज़ल व मोहसिन को कस्टडी में लिया । कमरों में सर्विस दे रही 3 लड़कियां भी पकड़ी गई। रेकेट संचालक सूरज गुप्ता व निशांत राणा बताए गए है। उषा राव उर्फ़ संजना यहाँ लड़कियां लेकर आती थी। सूरज व सत्य प्रकाश गुप्ता मौक़े से भाग निकले। फिलहाल मैनेजर, 2 ग्राहक व 3 लड़कियां जेल गए है। यह होटल एक नेता का बताया गया है। जहाँ से आपत्ति जजनक सामान भी मिला। ज़ो की होटल की तरफ से ही मुहैया कराया जाता था।