Raipur news:रायपुर की सरकारी शराब दुकान में शराब की बोतल से निकला मरा कीड़ा, बॉटल लौटाने पहुंचा ग्राहक, BIS कर्मचारियों की हरकत से भड़के लोग

Toran Kumar reporter

रायपुर: Viral Video: राजधानी रायपुर में मिलावटी शराब और बिना होलोग्राम वाली शराब का जखीरा बरामद होने के बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है। लाभांडी स्थित सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब में कीड़ा निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है

बताया जा रहा है कि एक ग्राहक ने लाभांडी स्थित सरकारी शराब दुकान से एक ब्रांड की शराब की बोतल खरीदी और काउंटर से हटने के बाद रैपर लगे दूसरे साइड देखा तो बोतल के अंदर एक मरा हुआ कीड़ा तैरता दिखाई दिया। इसके बाद ग्राहक ने काउंटर पर जाकर बोतल में कीड़ा तैरता हुआ दिखाया, तो काउंटर पर मौजूद ठेका कंपनी BIS के कर्मचारी ने ग्राहक से बदसलूकी करते हुए बोतल बदलने से साफ इनकार कर दिया।

इन दिनों राजधानी समेत प्रदेश की सभी सरकारी शराब दुकानों पर ओवररेटिंग समेत किसी न किसी बात पर विवाद की स्थिति बनती देखी जा सकती है। कुछ दिन पहले राजधानी के ही लालपुर इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान में करीब 300 पेटी मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब का जखीरा जब्त हुआ था। वहाँ भी आबकारी विभाग से अनुबंधित ठेका कंपनी BIS के ही कर्मचारी शराब बेच रहे थे। विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड को देखकर कंपनी का एक सुपरवाइजर और तीन सेल्समैन सरकारी दुकान छोड़कर फरार हो गए थे वहीं पर काम कर रहे तीन सेल्समैन को आबकारी विभाग ने पकड़कर जेल भेज दिया था।

इस कारोबार से जुड़े पुराने जानकारों की मानें तो इस तरह से शराब में कीड़ा मिलना दो कारणों से संभव हो सकता है पहला डिस्टिलरी में किसी तरह की लापरवाही, और दूसरा शराब दुकान में मिलावट के लिए खोली गई बोतल में कीड़ा या कोई कचरा गिर जाना। लालपुर के बाद लाभांडी स्थित सरकारी दुकान में कीड़ा मिलने और उसके बाद ठेका कंपनी BIS के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से बदसलूकी जैसी घटना से विभाग की छवि को गंभीर नुकसान हो रहा है। अगर इस मामले में विभाग ने जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना घट सकती है।