Crime news:7 महीने की गर्भवती पर हैवानियत! बंदूक की नोंक पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म

Toran Kumar reporter

बेतिया जिले लथर थाना क्षेत्र के एक गांव से आठ माह की गर्भवती को नरकटियागंज ले जाकर हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। इनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 15 जून की दोपहर की है। पुलिस ने 16 जून को एफआईआर दर्ज कर गर्भवती को जीएमसीएच में भर्ती कराया है।

बलथर की अपर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा ने बताया कि पीड़िता (26) के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में शेख टोला गांव के नसीर मियां (40) व नसरूल्लाह मियां (35) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीसरा आरोपी मुरली गांव निवासी गुड्डू मीर (25) फरार है। उसकी तलाश की जा रही है

सूत्रों के अनुसार, महिला का पति कश्मीर में मजदूरी करता है। 15 जून को आरोपी महिला को इलाज कराने में मदद करने के बहाने नरकटियागंज ले गए। वहां पर एक महिला के घर ले जाने के बाद तीनों आरोपियों ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला को मजर्दवा में लाकर देर शाम छोड़ दिया। महिला की तबीयत खराब थी, उसने फोन कर अपने एक संबंधी को बुलाया और इलाज के लिए सिकटा पीएचसी गई।

चिकित्सक डॉ. बसरूद्दीन शबिर ने बताया कि महिला 15 जून की रात्रि 8.30 बजे सीएचसी आयी थी। वो आठ माह की गर्भवती है और उसे काफी दर्द हो रहा था। सीएचसी में किसी महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण पीड़िता को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जीएमसीएच जाने के क्रम में पीड़ित महिला बलथर थाने पहुंची। वहां पर अपर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा को उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता को जीएमसीएच पहुंचाया।