राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से परिवहन विभाग के 48 नवीन शासकीय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Toran Kumar reporter

रायपुर, छत्तीसगढ़: परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज परिवहन विभाग के लिए एक दिलचस्प दिन है, क्योंकि CG-02 नंबर वाले 48 नए सरकारी वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। ये वाहन RTO और हमारे फ्लाइंग स्टाफ को दिए जाएंगे। इनका उपयोग लोगों में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समय पर अस्पताल पहुंचाकर लोगों की जान बचाने में किया जाएगा।”