Tarun Kumar reporter

रायपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे दिन दहाड़े चाकूबाजी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से सामने आया है. जहां पार्किंग स्टाफ के साथ दिन दहाडे़ मारपीट और चाकू से हमला किया गया. मामला गंज थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बदमाश पार्किंग स्टाफ से पैसे का गल्ला छीनकर भाग रहे थे. जब पार्किंग स्टाफ ने रोकने की कोशिश की, तो तीन बदमाशों ने हॉकी स्टिक, चाकू से हमला कर दिया. मौके पर जमकर लात घुसे भी चले. घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में हुई मारपीट और चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में पीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति और गुलाबी टी-शर्ट में नजर आ रहे बदमाश के बीच गाली-गलौच और धक्का-मुक्की होती दिखाई देती है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. इसी दौरान नीली टी-शर्ट में दिख रहा उनका एक अन्य साथी अपने पास चाकू लिए हुए नजर आता है. तीन बदमाश मिलकर पार्किंग स्टाफ को पकड़कर हॉकी और डंडों से पीटने लगते हैं. इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद सभी पार्किंग कर्मचारी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं.
हमलावर फरार, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
हमले के बाद सभी पार्किंग कर्मचारी गंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।