UP:रायबरेली.डलमऊ मुराई बाग चौकी के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र में मुराई बाग पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर बीती रात दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया।

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।