ओडिशा के मुख्यमंत्री ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को निलंबित करने का आदेश दिया

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालाहांडी जिले के धरमगढ़ के उप-कलेक्टर के रूप में कार्यरत 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी धीमान चकमा को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है।

ओडिशा विजिलेंस के अधिकारियों ने उन्हें 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई, जिसमें 47 लाख रुपए की अतिरिक्त नकदी बरामद हुई।