रायपुर पुलिस : पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर के होटल, क्लब एवं बार के संचालकों की ली गई बैठक

Toran Kumar reporter

रायपुर:पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त होटल, क्लब एवं बार के 100 से अधिक संचालकों की बैठक आहुत की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सतीश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहें।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संचालकों को वैद्य लायसेंस रखने, बार/क्लब को समय पर खोलने एवं बंद करने, विशेष आयोजन की पूरी रूप रेखा के बारे में विधिवत अनुमति लेने, प्रमुख गेट/कार्यक्रम स्थल/पार्किंग एवं अन्य स्थानों पर हाई क्वालिटी कैमरा लगाये जाने सहित उसका डाटा 01 माह तक सुरक्षित रखने, रूम इन्ट्री पर आधार एवं पहचान पत्र तथा मोबाईल नंबर को अनिवार्य करने, क्लब/बार में लगने वाले बाउंसर एवं सभी कर्मचारियों की सूची एवं उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश देने के साथ ही पार्किंग स्थलों पर पूर्णतः निगरानी करने, विशेष कार्यक्रम आयोजित होने की स्थिति मेें भाग लेने वाले सभी कलाकारों एवं इवेंट टीम की विस्तृत जानकारी संबंधित थाना को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही संचालकों को अपने व्यवसाय के साथ – साथ सामाजिक सहभागिता व स्वस्थ समाज निर्माण में उनकी भूमिंका के तहत उनके सामाजिक दायित्वों का भी बोध कराया गया तथा उन्हें अपने संस्थानों पर फ्री इंट्री एवं फ्री ड्रिंक्स पर चिंतन करने हेतु भी कहा गया। संस्थानों के आयोजनों में सूखे नशे के उपयोग पर निगाह रखने और तत्संबंध में पुलिस को सूचित करने हेतु भी कहा गया। निर्देशों की अवहेलना पर कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी।