Toran Kumar reporter

उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार सवार की दबंगई और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने का मामला सामने आया है. जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. दरअसल यहां पर एक थार सवार ने पहले एक शख्स को मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, मारपीट में घायल शख्स जब खून से लथपथ आगे की तरफ से जा रहा था. तभी थार सवार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह उछलकर नाली में जा गिरा.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पिटाई के बाद एक युवक को थार सवार ने टक्कर मार दी थी. जिससे युवक उछलकर नाली में गिर गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है . जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वीडियो में खून से लथपथ दिख रहा है युवक
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक युवक ब्लैक शर्ट पहने हुए है. साथ ही उसके गर्दन और सिर से खून बह रहा है. इसी दौरान एक ब्लैक थार सवार आता है और उसे टक्कर मार देता है. जिससे युवक नाली में उछलकर गिर जाता है. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने से पहले थार सवार ने युवक से मारपीट भी की थी