
मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाईलैंड से लौटे एक भारतीय नागरिक के बैग से दर्जनों दुर्लभ और जहरीले रेंगने वाले जीव बरामद हुए. कस्टम अधिकारियों ने शक होने पर यात्री के चेक-इन बैग की तलाशी ली, जिसमें से 44 जहरीले इंडोनेशियन पिट वाइपर, 5 एशियन लीफ टर्टल और 3 स्पाइडर-टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर निकले. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी जीव बड़ी चालाकी से बैग के अंदर छिपाकर लाए गए थे. इन जानवरों की तस्वीरें कस्टम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भी शेयर की हैं, जिनमें रंग-बिरंगे सांप एक बर्तन में रेंगते दिखाई दे रहे हैं.
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है, क्योंकि वह अभी कस्टडी में है. उससे पूछताछ जारी है कि ये सांप और कछुए कहां से लाए गए और इन्हें भारत में किसके लिए लाया जा रहा था.