Toran Kumar reporter

UP मे मैनपुरी के एक नामचीन मिष्ठान भंडार के संचालक के छोटे भाई के बेटे एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो शहर के अलग-अलग होटल, रेस्टोरेंट में बनाए गए हैं। भाजपा नेता के बेटे की शादी हो चुकी हैवहीं वीडियो मे दिख रही महिला ने अपने पति को छोड़ रखा है। भाजपा नेत्री के बेटे का उसकी पत्नी से इन्हीं सब हरकतों के चलते विवाद चल रहा है। पिछले दिनों युवक ने पत्नी को सिगरेट से दागा था तो पत्नी ने पुलिस को बुला लिया था, लेकिन राजनीतिक परिवार का मामला होने के चलते रफा-दफा हो गया था। बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर पत्नी को दिखाता और उसे मानसिक प्रताड़ित करता था। अब पत्नि ने ही पति के मोबाइल का डेटा लीक कर दिया।