Toran Kumar reporter

रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने बताया, “यह घटना सुबह 7.45 पर हुई… यह एक लोह अयस्क से लदी हुई गाड़ी थी जो 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही थी। कोई बहुत अधिक हानि नहीं हुई है, ना ही कोई हताहत है… करीब 200 लोगों की हमारी टीम मौके पर काम कर रही थी… सभी डिब्बों को आपस में जोड़ लिया गया है… घटना के कारण जानने के लिए हमारी टीमें इसकी जांच करेंगी…अगले 1 घंटे में हम रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर देंगे…”