Toran Kumar reporter

बलरामपुर: Balrampur Road Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई बड़े और भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और एक महिला बस के नीचे दब गई। इतना ही नहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी। के अनुसार, यह हादसा बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बस पलटने से एक महिला बस के नीचे दब गई और 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस की टीम वाहन को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था सुगम करने में जुटी हुई है।