Toran Kumar reporter

थाना बहजोई जनपद सम्भल थाना बहजोई से आज एक नफर अभियुक्त विजयपाल सिंह पुत्र स्व० श्री रमेशचन्द्र निवासी ग्राम नरौदा थाना बहजोई जनपद सम्भल हाल पता आवास विकास कालोनी नं0 02/308 कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल को गिरफ्तार कर है।
घटना विवरण-
मुकदमा वादी श्री महावीर यादव पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लहरावन थाना बहजोई जनपद सम्भल ने दिनांक 30.08.2024 को थाना बहजोई जनपद सम्भल पर मु0अ0सं0 451/2024 अन्तर्गत धारा 420/406/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत कराया कि अभियुक्त विजयपाल सिंह पुत्र स्व० श्री रमेशचन्द्र निवासी ग्राम नरौदा थाना बहजोई जनपद सम्भल हाल पता आवास विकास कालोनी नं० 02/308 कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल द्वारा वादी से विजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रूपये की ठगी की है। अभियुक्त विजयपाल उपरोक्त विद्युत विभाग में जेई के पद पर तैनात है। अभियुक्त विजयपाल द्वारा इससे पूर्व में भी कई व्यक्तियों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है। यह फर्जी रूप से घरो के बिजली के कनैक्शन लगवाने के नाम पर और ट्यूवैल के फर्जी रूप से कनैक्शन लगवाने के नाम पर व आनलाईन फर्जी रूप से बिल जमा करवाने के नाम पर लोगो से रूपया लेकर ठगी करता है।
गिरफ्तार अभि० का नाम व पता-
विजयपाल सिंह पुत्र स्व० श्री रमेशचन्द्र निवासी ग्राम नरौदा थाना बहजोई जनपद सम्भल हाल पता आवास विकास कालोनी नं0 02/308 कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल