CG:मुंगेली ऑपरेशन बॉज के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

Chhattisgarh.मुंगेली:पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल ऑपरेशन बॉज” के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

➡️ थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत आरोपी आनन्द किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगी लाल उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 पथरिया थानाप थरिया को अवैध रूप से गांजा बिक्री करते किया गया गिरफ्तार।

➡️ आरोपी आनन्द किशोर यादव के कब्जे से 7.830 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,470 रूपये एवं एक नग मोबाईल की जप्ती कार्यवाही की गई।

➡️ आरोपी के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :- आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगीलाल यादव उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 06 आवास पारा पथरिया थाना पथरिया, जिला मुंगेली (छ.ग.)

जप्त संपत्ति :- एक जूट के बोरी में खाखी टेप से लिपटा हुआ चार पैकेट मिला तथा प्लास्टिक के बोरी में खुला हुआ मादक पदार्थ गांजा करीबन 7.830 किलोग्राम किमती 70470 रूपये, एक आई टेल मोबाईल किमती 5000 रूपये का जुमला रकम 75470 रूपये