हरियाणा के सिरसा में आज सुबह खेतों में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। एयरफोर्स ने मिसाइल के अवशेष अपने कब्जे में लिए।Video

इसी मिसाइल से दिल्ली को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था जिसे हरियाणा में ही मार गिराया गया है.

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है… हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है। सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है।”