ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी में टहल रही थी महिला…सामने से आया पालतू डॉग, गिर गई 15 फीट नीचे, देखें वीडियो

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित इको विलेज-1 सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक महिला सुबह सोसाइटी परिसर में टहल रही थी, जब एक पालतू कुत्ते ने उस पर अचानक हमला करने की कोशिश की तो खुद को बचाने की कोशिश में महिला संतुलन खो बैठी और पोडियम से 15 फीट नीचे गिर गई.

टहलते समय पालतू कुत्ते ने किया अटैक
आपको बता दें एक महिला अपने पालतू कुत्ते को सोसाइटी में टहला रही थी तभी अचानक से सामने आ रही दूसरी महिला पर इस पालतू कुत्ते ने अटैक कर दिया. यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह सीसीटीवी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला वॉक कर रही थी, तभी कुत्ता तेजी से उसकी ओर भागा और घबराकर महिला पीछे हटी और पोडियम से करीब 15 फीट नीचे गिर पड़ी.

महिला की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती
हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर उसकी कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है. घटना के बाद तुरंत महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ऑपरेशन थिएटर (OT) में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि घायल महिला एक चार महीने की बच्ची की मां भी है, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है. फिलहाल इस मामले में महिला के परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन सोसाइटी के कई निवासी इस घटना को लेकर बेहद चिंतित हैं. लोगों का कहना है, कि सोसाइटी में पालतू कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके मालिकों की लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं होना अब आम हो गया है.

शिकायत के बाद होगी कार्रवाई
इस बारे में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि पुलिस अगर पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.