Raipur crime:रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में :कमरे में खून से लथपथ मिला युवक का शव..इलाके में फैली सनसनी..जांच में जुटी पुलिस

Toran Kumar reporter

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजा तालाब इलाके में एक मकान के कमरे से युवक की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 50 वर्षीय रतनेश सागरकर के रूप में हुई है, जो अपने घर में अकेला रह रहा था. सोमवार देर शाम राजातलाब के कुंदरापारा इलाके स्थित उसके घर में खून से लथपथ शव पाया गया. शव के पास बिखरे खून और शव के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह अनुमान है कि रत्नेश की मौत दोपहर के समय हुई होगी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वाड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक किसी पुलिसकर्मी का भाई था, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस समय पुलिस हत्या की संभावना से इंकार नहीं कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.