
अहमदाबाद में इन्हे चन्दोला तालब में देर रात कॉम्बिंग ऑपरेशन करके डिटेन किया गया है .. पिछले कुछ सालों से चंदोला तालाब गैरकानूनी रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का बड़ा सेंटर बन गया था .. पिछले एक साल में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ते हुए जहां एक ओर इनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कसी है वहीँ दूसरी ओर इन्हे डिटेन करके डिपोर्ट करना भी शुरू किया है .. पिछले साल भी @AhmedabadPolice द्वारा 127 बांग्लादेशी नागरिकों को चंदोला तालाब से डिटेन किया गया था …
गुजरात में गैरकानूनी तौर से रह रहे बंग्लादेशियों के खिलाफ ये लड़ाई अब एक निर्बायक मोड़ पर पहुँच गयी है