छत्तीसगढ़ | नक्सल बेल्ट में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी..ITBP की बड़ी उपलब्धि: नक्सलियों के गढ़ में 5 नई COBs की स्थापना

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ | नक्सल बेल्ट में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी

नारायणपुर से महाराष्ट्र तक ITBP ने 40 किमी लंबे नक्सल प्रभावित इलाके में 5 से अधिक COB स्थापित कर नक्सल गढ़ को ध्वस्त किया,यह इलाका दशकों से वामपंथी उग्रवाद और समानांतर सरकारों के नियंत्रण में था, अब इस मार्ग से सुरक्षा बलों और विकास एजेंसियों की पहुंच मजबूत होगी।

 अबुझमाड़ के ‘नक्सल राजधानी’ कहे जाने वाले कुटुल, मोहांदी, नेलंगुर तक ITBP पहुंच चुकी है महाराष्ट्र बॉर्डर अब सिर्फ 1 किमी दूर

 यह मार्ग भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत NH 130D को जोड़ेगा — कोण्डागांव से अल्लापल्ली (महाराष्ट्र) तक

 @ITBP_official और @BSF_India की अभूतपूर्व पहल से अब इस कोर एरिया में विकास और सुरक्षा की नई राह खुलेगी

…………………………………………………………………………….