Rajasthan news:प्रधान ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर जमकर बरसाई चप्पलें !! Video

खैरथल: जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर को जिला परिषद खैरथल-तिजारा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार यादव पर कोटकासिम प्रधान ने जमकर चप्पलें बरसाईं पिटाई करते हुए प्रधान ने कहा- मुझे करा सस्पेंड, आज ही और अभी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसीईओ संजय यादव ने खैरथल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि वे सोमवार को कलेक्टर कार्यालय से निकल रहे थे. इसी दौरान कोटकासिम की प्रधान विनोद कुमारी सागवान ने उनके साथ सरेआम मारपीट की.

अधिकारी ने आरोप लगाया कि प्रधान ने अचानक उनके पास आकर चप्पलों से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही जान से मारवाने की धमकियां दीं. वहीं, मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोग और अधिकारी बीच-बचाव के लिए दौड़े. अधिकारी ने बताया कि प्रधान ने अपने मोबाइल से फोटो लेकर बाहर खड़े लोगों को भेजा मारने की बात कही. अधिकारी ने इसे राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले की कोशिश बताया है. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 121(1), 132, 351(2)(3), 308(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.