रायपुर पुलिस:–थाना अभनपुर के द्वारा फर्जी माईनिग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले को गिरफ्तार कर ज्युडिसिय रिमांड पर भेजा गया

थाना अभनपुर:मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओमलाल यादव पित्ता डेरहा राम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन घसरा थाना धमधा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया की दिनांक 11.04.2025 के रात्रि करीबन 8.00 बजे मानिकचौरी रेल्वे कासिंग के पास तिलका साहू आशीष यादव एवं प्रवण साहू के द्वारा प्रार्थी के हाईचा क सीजी 07 सीएन 7064 को रोकवाकर अपने आप को मायनिंग अधिकारी एवं पन्त्रकार बताये हुए 04 लाख का ऑनलाईन चालान काटने की धमकी देकर प्रार्थी एवं मोहित साहू से कुल 30,000 फोन पे के माध्यम से अवैध रूप से रूपया वसुली करने के सबंध में आवेदन पेश किया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 157/2025 धारा 308 (2),204,319 (2)318 (4) 3 (5) बी. एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपीगण का पता तलाश कर गिरफ्तार कर जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपीगण 01. प्रणय साहू पिता भोला राम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन न्यू चगोराभाठा रायपुर 02. आशीष प्रताप यादव पिता सदाशिव यादव उम्र 26 वर्ष साकिन डीडी नगर रायपुर 03. तिलका साहू पति भोला प्रसाद साहू उम्र 44 वर्ष साकिन न्यू चगोराभाठा रायपुर

प्रकरण को सुलझाने में थाना अमनपुर पुलिस का विशेष भूमिका रही।

थाना प्रभारी थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.)