बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल बिम्सटेक के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों/सरकारों का छठा शिखर सम्मेलन 04 अप्रैल 2025 को बैंकॉक,थाईलैंड में होने वाला है

बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों/सरकारों का छठा शिखर सम्मेलन 04 अप्रैल 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में होने वाला है। इससे पहले 02 अप्रैल को बिम्सटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक और 03 अप्रैल को बिम्सटेक के विदेश या विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। 5वें शिखर सम्मेलन (वर्चुअल, कोलंबो, 30 मार्च 2022) के 3 साल बाद आयोजित हो रहे छठे शिखर सम्मेलन का विषय “समृद्ध, लचीला और खुला बिम्सटेक” है। शिखर सम्मेलन, जिसका उद्देश्य साझा सुरक्षा और विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने के लिए सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है, एक समृद्ध, लचीले और खुले बिम्सटेक के लक्ष्य को साकार करने के लिए चल रहे प्रयासों को एक नई गति प्रदान करेगा।