संभल के सीओ अनुज चौधरी यकीन दिला रहे हैं कि”वह नेतागिरी नहीं कर रहे. अगर आप सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी..video

UP:संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अपने पिछले बयान को लेकर सफाई दी और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं, तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी। अगर एक खाता है और दूसरा नहीं खाता, तो भाईचारा खत्म हो जाता है।”

अपने बयान पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा, “अगर मेरा बयान गलत था, तो हाई कोर्ट में जाकर सजा दिलवाई जा सकती थी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया और उनका उद्देश्य केवल शांति बनाए रखना है।

सीओ ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी का पक्ष नहीं ले रहा है, बल्कि सभी समुदायों से भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहा है।


उत्तर प्रदेश पुलिस में इस समय अनुज चौधरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय अधिकारी हैं