Raipur news : हॉटल हरदेव के बंद कमरे में मिली युवक की लाश  आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला.जांच में जुटी पुलिस

Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर के एक होटल में युवक की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली। मृतक युवक रायगढ़ जिले का रहने वाला है। वह बीते तीन दिनों से अपने घर से लापता था। जिसके बाद उसके घर वालों ने पुसौर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं पुलिस मामले में आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। फिलहाल युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। जहां के टीआई जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि, होटल श्री हरदेव रामसागर पारा के स्टाफ से सूचना मिली कि एक युवक कमरा नंबर 203 में रुका है। जो काफी समय से अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की तो कमरे के भीतर युवक की लाश पंखे पर लटकी थी।मृतक युवक शिवाशीष प्रधान (24) रायगढ़ के नवापारा गांव का रहले वाला था। वह MR मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। 

पंखे पर स्कार्फ के सहारे लटका

पुलिस जब कमरे में पहुंची तो युवक की लाश पंखे पर लटक रही थी। मृतक युवक के शरीर का चेहरा और हाथ काला पड़ गया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सूत्रों के अनुसार, युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उसने कर्ज के बोझ से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है।