Toran Kumar reporter

रायपुर: उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव द्वारा सरकारी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त जनक पाठक ने उसे निलंबित करने का आदेश जारी किया था। अब विभाग की शिकायत पर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने आकाश श्रीवास्तव के खिलाफ सरकारी पैसे के गबन के आरोप में FIR दर्ज कर ली है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही छह महीने में छह लाख रुपए का पेट्रोल खपत कर गई। इस गड़बड़ी का मास्टरमाइंड बाबू आकाश श्रीवास्तव था, जिसने सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर करीब 18.55 लाख रुपए का गबन किया।
इस घोटाले के उजागर होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच में और भी घोटाले सामने आने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में शामिल अन्य दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।