गरियाबंद जिले में प्रतिबंधित हेरोईन (चिट्टा) की पहली कार्यवाही 90 हजार के अवैध हेरोईन के साथ आरोपी अजय मोटवानी निवासी तेलीबांधा रायपुर को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tarun Kumar reporter

09 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन के साथ एक नग मोबाइल किया गया जप्त।

सम्पूर्ण कार्यवाही साइबर सेल टीम एवं थाना छुरा।

Chhattisgarh_Police- पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा निर्देश पर जिले में अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को नशे के काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश के साथ जिले स्तर पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
इसी तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर नजर रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर सक्रीय किया गया है। जो दिनांक 18.03.2025 को मुखबीर से थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को सूचना मिला की एक व्यक्ति हल्का दाढी रखा हुआ मटमैला रंग का टी शर्ट एवं आसमानी रंग का जींस पहना है। जो मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) को अवैध रूप से रख कर बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहा है। मुखबीर द्वारा बनाये गये हुलिया के आधार पर संदेही की तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। घटना स्थल ग्राम कोसमबुडा फिंगेश्वर तिराहा के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) की बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहा था। उक्त संदेही व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। संदेही आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय मोटवानी पिता स्व0 किषनचंद मोटवानी उम्र 35 वर्ष, निवासी तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला बताया। उपस्थित समक्ष गवाहन के अजय मोटवानी का तलाशी लेने पर जींस पेंट के जेब से प्लास्टिक की झिल्ली में बंधी हुई पुडिया को लपेट कर छुपाकर रखा था। जिसके संबंध में पुछताछ करने पर हेरोईन (चिट्टा) होना बताया। बरामद प्रतिबंधित हेरोईन को समक्ष गवाहन के तौल करने पर 09 ग्राम किमती 90 हजार रूपये होना पाया गया। जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से थाना छुरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 38/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अजय मोटवानी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में जिला रायपुर के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 29 मामले दर्ज है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सउनि0 मोहन सिंह ठाकुर, प्र0आर0 कृष्ण कुमार गिलहरे प्र0आर0 दुकेश्वर साहू, आर0 डिगेश्वर साहू आर0 रिजवान कुरैशी आर0 अलिखेश वैष्णव, आर0 अरविन्द जाटवर, आर0 अवध पटेल, राजकुमार मरकाम एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी
अजय मोटवानी पिता स्व0 किषनचंद मोटवानी उम्र 35 वर्ष, निवासी तेलीबांधा, गली नम्बर 02, सिंधी कालोनी रविग्राम झुलेलाल मंदिर के पास, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर (छ0ग0)

जप्त समाग्री
09 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) किमती 90 हजार रूपये, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फोन किमती 03 हजार रूपये कुल जुमला – 93 हजार रूपये।