Toran Kumar reporter

रयूफ अंसारी SSB के जवान हैं, UP में जिला मिर्जापुर के निवासी हैं। 4 साल पहले पाई–पाई जोड़कर मकान बनवाया। छुट्टियां खत्म हुईं तो अधूरा मकान छोड़कर पोस्टिंग पर छत्तीसगढ़ चले गए। पीछे से किसी संतोष ने मकान पर कब्जा कर लिया। रयूफ अब 4 साल से अपने ही मकान में घुसने को भटक रहे हैं।