रयूफ अंसारी SSB के जवान हैं,मिर्जापुर में अपना ही मकान खाली कराने के लिए परेशान हुआ का SSB जवान !दबंगों ने किया कब्जा video

Toran Kumar reporter

रयूफ अंसारी SSB के जवान हैं, UP में जिला मिर्जापुर के निवासी हैं। 4 साल पहले पाई–पाई जोड़कर मकान बनवाया। छुट्टियां खत्म हुईं तो अधूरा मकान छोड़कर पोस्टिंग पर छत्तीसगढ़ चले गए। पीछे से किसी संतोष ने मकान पर कब्जा कर लिया। रयूफ अब 4 साल से अपने ही मकान में घुसने को भटक रहे हैं।