Toran Kumar reporter

Raipur: बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● GOOD WAY TEAM नामक संस्था के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया ठगी
● रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी, इंश्योरेंस के नाम पर कंपनी द्वारा प्रति व्यक्ति ₹31,000 लिया गया
● कंपनी का प्रोडक्ट बेचने एवं कंपनी में और लोगों को जोड़ने पर ही, पैसा मिलने की बातें सामने आने पर युवाओं को ठगी होने के संबंध में पता चला
आरोपियों के नाम
- राहुल नवरंग उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पथेरी थाना पथरिया जिला मुंगेली
- सुभाष चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी बाबूबवनी थाना गमदिया जिला मधेपुरा बिहार
- प्रभात राय दास उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भरीडीह थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही
- कुलेश्वरी साहू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अमलडीह थाना लोरमी जिला मुंगेली