राजस्थान के BJP मुख्यालय में महासंग्राम…video

Toran Kumar reporter

राजस्थान: जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। इस घटना को लेकर बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। यह घटना जयपुर में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक के दौरान हुई, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दोनों कार्यकर्ता एक दूसरे पर टूट पड़े। घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर आयोजित इस बैठक में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, जिलाध्यक्षों और जिला महामंत्रियों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में पार्टी के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

किस कारण कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई?

जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंच पर पहुंचे, एक कार्यकर्ता उन्हें कुर्सी पर बिठाने के लिए गया। बताया जा रहा है कि उसी समय मंच पर संचालन कर रहे दूसरे कार्यकर्ता ने उस व्यक्ति को मंच से नीचे जाने को कह दिया, जिसके कारण वह कार्यकर्ता गुस्से में आ गया। इसके बाद दोनों कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और वहां हाथापाई शुरू हो गई। मंच पर आते ही इस घटना को देखकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौंक गए।

हाथापाई करते हुए मंच से नीचे तक आए

दोनों कार्यकर्ता हाथापाई करते हुए मंच की सीढ़ियों से नीचे तक आ गए। यह देखकर अल्पसंख्यक मोर्चे के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता आए और दोनों को एक दूसरे से छुड़ाकर मामला शांत कराया। इस दौरान इस घटनाक्रम को वहां मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया।