
रॉटवीलर Rottweiler नस्ल के खतरनाक कुत्ते के हमले से अपने 5 साल के बच्चे की जान बचाने के लिए मां बनी ढाल !!
कुत्ते के हमले से माँ खून से लहू लोहान हो गई !!
रूस के येकाटेरिनबर्ग में एक माँ Rottweiler नस्ल के कुत्ते के हमले से अपने पाँच साल के बच्चे को बचाने के लिए अपने शरीर को ढाल बना कर लेटी रही !!
वो खून से लथपथ थी, उसे गंभीर चोटें आयी थी पर वह बर्फ़ के बीच अपनी जान की बाज़ी लगाए रही !