
Earthquake: बिहार में भूकंप के झटके सोमवार को महसूस किए गए हैं. दिल्ली में भूकंप आने के बाद बिहार में भी धरती डोली. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार का सिवान इसका केंद्र रहा. रिक्टर पैमाने पर इसकी तिव्रता 4.0 मापी गयी है. हालांकि इससे किसी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप आया
सोमवार को सुबह-सुबह दिल्ली में पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ठीक कुछ घंटे के बाद बिहार में भी भूकंप का असर लोगों को महसूस किया. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से इसकी जानकारी लेते हुए दिखे. अपने घरों की वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं जिसमें कमरे में छत पर लटका पंखा डोल रहा है.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पहले भूकंप ने दी दस्तक
बता दें कि सोमवार को नयी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तिव्रता 4.0 थी. सुबह 5 बजकर 35 मिनट के करीब इस भूकंप ने दस्तक दी. अचानक नोएडा व आसपास के भी इलाकों में धरती डोली. लोगों ने बताया कि बेहद डरावना हाल था. भूकंप के झटके इस तरह के थे जो पहले कभी महसूस नहीं किए थे. हालांकि सभी सुरक्षित हैं.