CG breaking Nagar Nigam Chunav 2025 Results: पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे चुनाव,ने दी मात…बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है.

Toran Kumar reporter

रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हार गए हैं. राजधानी के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने करीब 1500 से अधिक वोटो से यह चुनाव जीता है.

वहीं एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर करीब 2400 वोट से आगे चल रही हैं.