Lucknow में कार और बाइक के बीच रूह कंपाने वाला एक्सीडेंट, टक्कर के बाद उछलकर दूर गिरा युवक,…देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहांपर एक तेज रफ़्तार बाइक सवार ने एक कार को टक्कर मार दी और जिसके बाद वह उछलकर नीचे गिर गया. इस भीषण एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये घटना लखनऊ के इंदिरा नगर की बताई जा रही है. वीडियो में देख सकते है की एक छोटी सी सड़क से एक कार सवार बड़े धीरे से कार को टर्न करता है और जैसे ही कार टर्न होती है, एक तेज रफ़्तार बाइक सवार इस कार को टक्कर मार देता है. इसके बाद वह उछलकर नीचे गिर जाता है. इसके बाद कार सवार नीचे उतरकर उसे देखता है और इसके बाद वहांपर काफी लोग जमा हो जाते है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसमें  गलती बाइक सवार की है.

इस मामले में इंदिरा नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि सेक्टर 13 में एक कार और बाइक के बीच टक्कर हुई है। इस एक्सीडेंट में घायल बाइक सवार अब ठीक है वो अस्पताल से घर आ गया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।